(www.arya-tv.com) एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने 2 और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की है। जिसमें लगातार पुलिस अधिकारी को शिकाय मिल रही थी चौकी में रात में शराब पार्टी की गई। वहीं एक चौकी इंचार्ज पर अवैध वसूली की शिकायत थीं। एसएसपी ने जब सीओ से जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। जिसके बाद एसएसपी ने दोनों पर कार्रवाई की है।
चौकी में शराब पार्टी
पुलिस चौकी में पार्टी करने और रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किला थाने की मलूकपुर चौकी इंचार्ज रिंकू सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। जनता से अभद्र व्यवहार की शिकायत थी अधिकारियों से की गईं। एसएसपी ने बताया कि यह अनुशासनहीनता है। किला चौकी इंचार्ज आशुतोष द्विवेदी की भी लिखित में शिकायत की गई, जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है।