उत्तराखंड में मुसलमानों पर जुल्म नहीं रूका तो आंदोलन करेंगे-तौकीर रजा

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल ( IMC ) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधा। तौकीर रजा ने कहा, देश में मुसलमानों पर जुल्म किए जाते हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि इंसाफ करे। लेकिन सरकार खुद ऐसे लोगों के साथ खड़ी होती है जो चिंता की बात है। देश में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया गया है। उत्तराखंड में अवैध जमीनों पर मजारों को बताकर उन्हें शहीद किया जा रहा है।

मुस्लिम लड़कियों को बरगला कर हिंदू बनाया जा रहा है

तौकीर रजा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, उत्तराखंड में मुसलमानों पर जुल्म किए जा रहे हैं, अगर जुल्म नहीं रुके तो जल्द ही बड़ा आंदोलन होगा। लव जिहाद नाम की कोई चीज नहीं है। यह मुसलमानों पर इल्जाम है। जब की सच्चाई यह है कि मुस्लिम लड़कियों को बरगला कर हिंदू बना कर शादी का प्रलोभन दिया जा रहा है। हिंदुवादी संगठन कृत्य छिपाने को लव जिहाद का फर्जी इल्जाम लगाते हैं।

हुकूमत की जिम्मेदारी है कि वह इंसाफ करे

तौकीर रजा ने कहा, उतराखंड में मस्जिद और मजारों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर कहा, वे अपनी जगह पर बनी है। उनकी संपत्तियों पर सरकारों ने अवैध कब्जे किए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। केवल मस्जिदों मजारों पर बुलडोजर चलता है। यह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो अपनी इबादतगाहों को बचाने को आंदोलन भी किए जाएंगे।

हमने हाथों में चूडियां नहीं पहनी

तौकीर रजा ने आगे कहा कि कुछ संगठन और एक पार्टी के नेता अमन चैन नहीं चाहते। वे हिंदू मुस्लिम में बंटवारा करके वोट की राजनीति करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को समझना चाहिए। हमने भी हाथो में चूड़ियां नही पहनी है।आपसी मतभेद किसी भी सूरत में देश के लिए अच्छे नहीं हैं।