(www.arya-tv.com) मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात स्पोर्ट्स गु्ड्स की शॉप में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची दुकान जलकर राख हो गई थी। आग लगने की घटनाओं का पता लगाया जा रहा है। वहीं माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।
खेलों के सामान की दुकान में लगी आग
मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड रोड पर गुडलाइफ स्पोर्ट्स शोरूम है। शिवा कुमार का गुडलाइफ का ब्रांच शोरूम है। गुरुवार देर रात अचानक दुकान में आग लगी। धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दुकान मालिक अपने परिवार के साथ पहुंचे और आग देखकर परेशान हो गए। आग की सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचती उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी दुकान जलकर राख हो गई। आग लगने के थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास करती रही।
आग लगने के कारणों की हो रही जांच
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक दुकान जल गई। जब तक दमकल विभाग आग पर काबू पाता तब तक दुकान में रखा लाखों का माल जल गया। अपनी दुकान को जलता देख दुकान मालिक जोर जोर से रो रहा था। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। वही फायर अधिकारी का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या फिर आग लगने की कोई और बजा है इसका आंकलन बाद में ही स्पष्ट हो पाएगा।
अग्निशमन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाई। आग से जान की हानि नहीं हुई है।