(www.arya-tv.com) वोल्वो इंडिया (Volvo India) ने आज भारत में ‘वोल्वो C40 रिचार्ज’ इलेक्ट्रिक कार को अनवील कर दिया है। कार एक बार फुल चार्ज करने पर 530 किलोमीटर चलती है। कंपनी के इंडियन लाइनअप में ये दूसरी प्योर इलेक्ट्रिक कार है। और XC40 रिचार्ज का ही कूपे स्टाइल वर्जन है।
कार के प्राइस अगस्त-2023 में बताए जाएंगे और इसी दौरान इसकी बुकिंग शुरू होगी। कार की डिलीवरी सितंबर से मिलेगी। प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में वोल्वो C40 का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किया EV6, BMW I4 और वोल्वो XC40 रिचार्ज से होगा।
वोल्वो C40 रिचार्ज : बैटरी स्पेसिफिकेशन
वोल्वो C40 रिचार्ज का इंडियन वर्जन ट्विन मोटर्स के साथ आता है। ये ट्विन मोटर 408PS की पावर और 660NM का टार्क जनरेट करती है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।
ग्लोबल मार्केट में कार के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा एक सिंगल मोटर भी मिलती है, जो 235bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 7.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती हैवॉल्वो C40 रिचार्ज : सेफ्टी फीचर्स
C40 रिचार्ज को 2022 यूरो NCAP ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है, जो इसे सबसे सेफ कारों में से एक बनाता है। इसके अलावा कार में 360 डिग्री पार्किंग व्यू, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंट, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS) क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।