(www.arya-tv.com) लखनऊ में पुरानी हाईकोर्ट में 7 जून को गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या हुई। हत्यारोपी विजय को वकील ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आज विजय यादव की पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई होगी। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी के बयानों के लिए पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की है। पुलिस उसके मुंगेर की पिस्टल सप्लाई, सप्लायर से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर लेने और मास्टरमाइंड तक के बारे में पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक, जीवा जिस काठमांडू के होटल में काम करने और सुपारी देने वाले असलम से मिला था, वहां एक टीम जांच पड़ताल कर रही है।
पांच दिन की रिमांड पर इन सवालों का जवाब खोजेगी पुलिस
जीवा हत्याकांड के विवेचक मनोज मिश्र ने कोर्ट में अर्जी दी है कि जीवा की हत्या करने वाले जौनपुर निवासी विजय को मौके से रिवाल्वर और छह खोखे के साथ पकड़ा गया था। उसने अपने बयान में कबूल किया है कि उसने मुंगेर से असलहा लेने और नेपाल में एक होटल में काम करने के दौरान जीवा की सुपारी देने वाले से मुलाकात की बात कही है। इसके साथ ही किसने उसको लखनऊ में कपड़े से लेकर वाहन मुहैया कराया। इन सभी सवालों को जवाब और उससे जुड़े लोगों के विषय में जानकारी करेगी।
बड़े चौराहे के पास शौचालय में बदले थे कपड़े
पुलिस की रिमांड अर्जी में इसका भी जिक्र किया है कि विजय 20 लाख में जीवा की सुपारी लेने के बाद लखनऊ आया। यहां बड़े चौराहे के पास सुलभ शौचालय में वकील की ड्रेस पहनी और उसके बाद घटना को अंजाम दिया।
सुपारी देने वाले असलम की नेपाल में तलाश
हत्यारोपी विजय ने जिस असलम से 20 लाख सुपारी में हत्या करने की बात कही है उसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस उसके बयान के आधार पर उसके बताए होटल तक पहुंच गई है, जहां उसकी असलम से मुलाकात हुई थी। जहां से पता चला है कि विजय 16 और 17 मई को वहां किसी से मिलने आया था।