अंजली हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुदेश भाटी अरेस्ट:मेरठ में गोली मारकर हुई थी हत्या

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में महिला अधिवक्ता अंजली गर्ग हत्याकांड के मास्टरमाइंड सुदेश भाटी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। रविवार देर रात सुदेश भाटी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बता दें कि 7 जून की सुबह मेरठ के न्यू मेवला कालोनी में महिला वकील अंजली गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अंजली दूध लेकर लौटी थी। उसके घर के गेट पर ही दो स्कूटी सवार युवकों ने अंजली पर फायर कर उसकी हत्या कर दी थी।

2 लाख रुपए में तय किया था हत्या का प्लान
इस हत्याकांड की साजिश सुदेश भाटी ने रची थी। सुदेश को टीपी नगर थाना पुलिस ने रविवार रात फुटबॉल चौक से अरेस्ट किया है। सुदेश ने यशपाल और नीरज शर्मा के साथ मिलकर दो शूटर्स हायर किए थे। तीनों ने मिलकर 2 लाख रुपए में अंजली की हत्या का सौदा किया था।

मकान कब्जे का चल रहा था विवाद
पूरे हत्याकांड की साजिश टीपीनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुदेश भाटी ने रची थी। सुदेश के साथ इस साजिश में शालू बेकरी माधवपुरम का मालिक यशपाल और माधवपुरम की ही रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका का पति नीरज शर्मा शामिल था। तीनों ने मकान कब्जे के विवाद के चलते अंजली को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। अंजली इनके खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा चुकी थी। नीरज शर्मा के खिलाफ भी अंजली ने तमाम मुकदमे कराए थे।

बेरीपुरा से लिया था तमंचा
अंजली की हत्या के लिए नीरज ने ही लिसाड़ी गांव निवासी अनुज उर्फ मनहर और बेरीपुरा के रोहित उर्फ काकुल को 2 लाख रुपए में तय किया था। पुलिस हत्याकांड में अब तक यशपाल, नीरज, शूट अनुज और रोहित को अरेस्ट कर चुकी है। देर रात सुदेश भी पकड़ लिया। इन लोगों ने अंजली की हत्या के लिए बेरीपुरा के गोलड़ी उर्फ सागर से तमंचे लिए थे। पुलिस उसे भी खोज रही है।
सीओ ब्रहमपुरी शुचिता संह का कहना है कि अंजली हत्याकांड में 5 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी है। सीसीटीवी फुटेज को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया जाएगा।