पूर्वी यूपी में हीटवेव के साथ आंधी का अलर्ट:50 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

# ## Environment

(www.arya-tv.com)  यूपी अब हीटवेव की चपेट में है। सोमवार को पूर्वी यूपी में हीटवेव के साथ आंधी का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 50KM की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी के शहरों में भले ही तेज हवाओं का अलर्ट न हो, लेकिन यहां के जिले भी गर्मी से तपते रहेंगे। कुछ जिलों में हल्की बारिश भी होने का अनुमान है। हालांकि, यह पूरी तरह से लोकल मौसम पर निर्भर करेगा।

कानपुर मंडल के कुछ शहरों में हल्की बारिश
CSA के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, कानपुर मंडल के औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में बादलों की आवाजाही अगले 5 दिनों तक बनी रहेगी। हालांकि बारिश के आसार बेहद कम हैं।

वहीं कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही से कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश हो सकती है। हालांकि अभी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं रविवार को प्रदेश में बलिया का तापमान सबसे अधिक रहा, यहां का तापमान 44.8°C दर्ज किया गया। इसके बाद झांसी शहर 44.7°C के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा।

इन जिलों में पारा 43°C के पार जाएगा
मौसम विभाग के मुताबिक आज मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और कुशीनगर में पारा 43°C के पार जा सकता है। इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और पूर्वी यूपी के श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा में मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के आंकड़े कहते हैं कि अगले 5 दिन उमस परेशान करने वाली है।

लखनऊ में आसमान साफ, तीखी धूप करेगी परेशान
लखनऊ में अधिकतम तापमान 41.3°C रहने का पूर्वानुमान दिया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 29.6°C रह सकता है। सोमवार को आसमान साफ रहेगा। तीखी धूप लोगों को परेशान करने वाली है। सोमवार सुबह 7 बजे लखनऊ का तापमान 33.1°C दर्ज किया गया।