(www.arya-tv.com) वाराणसी में आज से G-20 सम्मेलन का आगाज हो रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार शाम को पत्नी के साथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे। वे गंगा आरती में शामिल हुए। उनके साथ G-20 में शामिल होने आए विदेशी डेलीगेट्स भी थे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गंगा आरती के बाद जमकर आतिशबाजी भी की गई।
इससे पहले जयशंकर ने प्रबुद्धजनों से बातचीत की। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार विदेशों में भी हिंदू मंदिरों का कायाकल्प कर रही है। आबूधाबी में बन रहा मंदिर इस साल के अंत में पूरा हो जाएगा। बहरीन और फ्रांस में भी मंदिर निर्माण की अनुमति मिल गई है।”
उन्होंने कहा, “न्यूयार्क में मंदिर निर्माण के प्रयास जारी हैं। हमारा प्रयास यह भी है कि विदेशों में स्थित पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाए। विदेश मंत्रालय में सांस्कृतिक संरक्षण के लिए एक विभाग की स्थापना की गई है। कंबोडिया, वियतनाम सहित कई देशों में भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं।”
दलित के घर सुबह किया नाश्ता
इससे पहले विदेश मंत्री ने दलित के घर नाश्ता किया। भाजपा की बूथ अध्यक्ष सुजाता धूसिया के घर पर सुबह एस. जयशंकर पहुंचे। नाश्ते में कचौड़ी, सत्तू भर कर मकुनी, सेंवई, बैंगन-आलू-पालक की सब्जी, आलू-परवल-पनीर की सब्जी, रायता था। कुल्हड़ में पानी परोसा गया।
विदेश मंत्री बोले- नाश्ता स्वादिष्ट था
नाश्ते के बाद विदेश मंत्री ने कहा, “नाश्ता स्वादिष्ट था। आज से हम वाराणसी में G-20 कार्यक्रम कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा, अनाज, उर्वरक और बाजरा पर चर्चा होगी।” सुजाता धूसिया ने कहा, “हम कल से ही विदेश मंत्री के स्वागत की तैयारियों में लगे थे। मेरा पूरा परिवार घर की सफाई में लगा था। इतने बड़े शख्स का मेरे घर आना, गर्व की बात है।”