(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे अयोध्या के भव्य राम मंदिर के लिए महाराष्ट्र के सागौन की खेप भेंट करेंगे। इसके लिए यूपी के सीएम से समय मांगा गया है। यह समय मिलने के बाद काष्ठ समर्पण समारोह की तिथि तय की जानी है। कोशिश है कि जून माह के अंतिम दिनों की तारीख में यह समारोह हो। समारोह में अयोध्या के संतों को भी आमंत्रित करने की योजना है।
शिव सेना के यूपी प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए तय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज का समय मांगा गया है। इसके बाद ही इस समारोह की तिथि तय होगी। वे महाराष्ट्र के चंद्रपुर के जंगलों से लाई गई सागौन की लकड़ी सौपेंगे। इसका उपयोग राम मंदिर के लिए दरवाजे और अन्य लकड़ी के काम के लिए किया जाएगा।राममंदिर में महाराष्ट्र से आने वाले दिनों में इस तरह की और खेप लाई जाएगी क्योंकि मंदिर में सभी लकड़ी के ढांचों में एक ही लकड़ी का इस्तेमाल किया जाना है।
राम मंदिर के भूतल पर कुल 14 दरवाजे होंगे। इसके मुख्य प्रवेश द्वार, गर्भगृह के दरवाजे और अन्य लकड़ी के कामों के लिए इस लकड़ी का उपयोग किया जाएगा। पहली खेप में करीब दो हजार घन फिट सागौन की लकड़ी अयोध्या पहुंच चुकी है।राम मंदिर के लिए इस लकड़ी का चयन काफी मंथन के बाद किया गया है। बताया जा रहा है कि संसद भवन की नई इमारत में भी इसी लकड़ी का प्रयोग किया गया है।इस लकड़ी की उम्र करीब 600 साल मानी जाती है।
भव्य राम मंदिर के भूतल का निर्माण होने के बाद इसमें रामलला के अचल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।पीएम नरेंद्र मोदी भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए जनवरी माह में दिन तय किया जा रहा है।