लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 01 अप्रैल, 2023 से 06 जून, 2023 तक प्रदेश में कुल 19524 ओवरलोड वाहनों के चालान हुए एवं 8664 वाहन सीज किये गये। उन्होने बताया कि इसी अवधि में 2022 में कुल 25681 ओवरलोड वाहनों का चालान एवं 6051 वाहन सीज किये गये थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 30 प्रतिशत चालान कम हुये, जबकि 40 प्रतिशत वाहन अधिक सीज हुये है। परिवहन मंत्री ने सभी सम्भागीय और उपसम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप ओवरलोड वाहनों एवं अनधिकृत संचालन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करे। अधिकारी स्वयं भी चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोडिंग, अनाधिकृत संचालन, अवैध बस स्टेशनों पर समय-समय पर कार्रवाई करते रहेंगे। जिससे कि इस प्रकार की गतिविधियों में नियंत्रण स्थापित हो।
