लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी का शराब पीकर बवाल करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। इसको लेकर कई बार शिकायत आई थी कि पॉलिटेक्निक चौराहे पर खुले में शराब पिलाई जा रही है। बुधवार को एसपीटीजी अमित कुमार के साथ खुद एसएसपी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सूचना को सत्य पाया।
इसके बाद चौकी इंचार्ज फ़िरोज़ आलम को मौके पर तलब कर लिया गया है। कड़ी फटकार लगाते हुए एसएसपी ने सीओ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही चौकी इंचार्ज को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
