अगर बेरोजगारी से हैं परेशानी, तो एक टेस्ट से पा लें नौकरी

Education

MFL TAT Recruitment 2019: MFL TAT में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बता दें कि ये भर्तियां 62 तकनीकी सहायक प्रशिक्षु के पदों पर हो रही हैं। उम्मीदवार के लिए आवेदन की अंतम तिथि 16 अक्टूबर, 2019 निर्धारित की गई है। 
पदों का विवरण-
पद का नाम पदों की संख्या वेतन
तकनीकी सहायक प्रशिक्षु (TAT) / लैब विश्लेषक प्रशिक्षु (LAT) 62 20000 / – (प्रति माह)
आयु सीमा-
उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी 300 / –
महिलाओं / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए कोई शुल्क नहीं है।