शाओमी आज16 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लॉन्च करने वाली है। भारत से पहले रेडमी नोट 8 प्रो को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी नोट 8 प्रो की लॉन्चिंग इवेंट को आज दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया की वेबसाइट और MI.COM पर लाइव देखा जा सकता है। फोन के अलावा आज MIUI 11 का ग्लोबल रोम भी रिलीज होगा।
Redmi Note 8 Pro की स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले आपको बता दें कि रेडमी नोट 8 प्रो, कुछ दिन पहले लॉन्च हुए रेडमी नोट 7 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर है जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम मिलेगी और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Note 8 Pro का कैमरा
रेडमी नोट 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 8 Pro की बैटरी
इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसके लिए 18 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।
Redmi Note 8 Pro की कीमत
चीन में रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन यानी करीब 14,000 रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरियंट यानी 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन यानी करीब 18,000 रुपये है।
