Karva Chauth Spcl: इन तरीकों से गहरा करें मेहंदी का रंग

Health /Sanitation

करवाचौथ पर मेहंदी लगाना सुहाग की निशानियों में से एक है। कहते हैं जिसकी मेहंदी जितनी ज्यादा रचती है उसका पति उसे उतना ज्यादा प्यार करता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी मेंहदी गहरी चढ़े और खूब दिनों तक टिके। आज हम आपको बताएंगे कुछ अनोखे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप मेंहदी को गाढ़ा रचा सकती हैं।
अचार के तेल को मेंहदी सूखने पर लगाने से भी फायदा होता है।
मेंहदी सूख जाने पर लौंग का धुंआ लेने से भी गहरी चढ़ती है। 4 से 5 लौंग की कलियों को तवे पर गर्म करें। जब धुंआ आने लगे तो हाथों को ऊपर रखें। धुएं की वजह से रंग गहरा होगा।
मेंहदी लगाने के बाद कम से कम 10 घंटे तक हाथों पर पानी ना पड़े इस बात का ध्यान रखें, वरना इससे रंग हल्का हो जाता है।
जुकाम में काम आने वाली विक्स भी बहुत मदद करेगी। मेंहदी को 10 से 12 घंटे लगाने के बाद हटा दें और फिर ऊपर से विक्स लगाएं। इससे भी मेंहदी खूब चढ़ती है।
अगर पानी पड़ भी जाए तो पेट्रोलियम जैली लगाकर बचाया जा सकता है।