(www.arya-tv.com) बरेली में बीच सड़क मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि गली में 40 से 50 लोगों की भीड़ जुटी है। तभी बाइक से कुछ युवक आते है। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। घटना सुभाष नगर क्षेत्र के सिठौरा में की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
सुभाष नगर में देर रात दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें बीच सड़क पर लोग-जाते दिखाई दे रहे है। इसके बाद बाइक से कुछ युवक पहुंचते हैं। पहले गाली- गलौज और कहासुनी होती है। उसके बाद मारपीट की घटना होती है। वहां खड़े युवकों पर लाठी-डंडों से हमला बोले देते है। इस दौरान स्थानीय लोग अपने घरों की छतों से मारपीट का वीडियो बनाते है।
SSP ने दिए जांच के निर्देश
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज घटनास्थल पर सुभाष नगर पुलिस पहुंची थी। वहीं,एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले में इंस्पेक्टर से सुभाष नगर से रिपोर्ट मांगी है।