कानपुर में 53 सालों में सबसे कम गर्मी:2 जून तक बारिश का पूर्वानुमान

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) यूपी में आंधी-बारिश का दौर आगे खिसकता जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 जून तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहले यह 31 मई तक था। यानी, जून की शुरुआत भी बारिश के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान 40 से 60 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बुधवार की सुबह लखनऊ में धूप निकली है। वहीं, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा का मौसम भी कुछ ऐसा ही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूपी में मई में 128% ज्यादा बरसात हुई है।

वहीं, कानपुर में 53 सालों में सबसे कम गर्मी पड़ी है। प्रदेश में मई के महीने में सामान्यता 31. 8 मिमी बारिश का औसत है। जबकि इस बार 72.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मई में मौसम ने 6 बार करवट ली। पहले सप्ताह जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरे सप्ताह से बारिश के साथ पारे में भी गिरावट हुई।

पूर्वांचल के शहर तपे, पश्चिम में ठंडा रहा मौसम
इससे पहले, मंगलवार शाम को कई जिलों में मौसम बिगड़ गया। कानपुर, लखनऊ, नोएडा, आगरा, इटावा में कहीं आंधी तो कहीं बारिश हुई। कानपुर में आंधी से जगह-जगह पेड़ गिर गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

बारिश ने एक बार फिर वेस्ट यूपी में पारा गिरा दिया। बिजनौर में रात का पारा 20.5 डिग्री तक चला गया, जो यूपी में सबसे कम रहा। बलिया का तापमान 44.1, प्रयागराज का 42.3 डिग्री और झांसी का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज इन 20 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वेस्ट यूपी में ज्यादा बारिश हुई। मई में बरेली में सबसे ज्यादा 186.7 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इसके बाद बागपत में 117.2 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई।