लखनऊ में स्कार्पियो ने 4 लोगों को रौंदा:टक्कर से स्कूटी कार में फंसी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में मंगलवार रात स्कूटी सवार परिवार को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। भागने के चक्कर में स्कार्पियो चालक ने चारों को रौंद दिया। इसमें स्कूटी स्कार्पियो के नीचे फंस गई। इसके बाद स्कूटी सवार दंपति और दो बच्चे करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे। स्कार्पियो जब एक खंभे से टकराकर तक जाकर रुकी। हादसा विकासनगर के मामा चौराहे के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुआ।

सीतापुर का परिवार, मोबाइल से हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, स्कूटी सवार परिवार सीतापुर का मूल रूप से रहने वाला था। पुलिस ने स्कूटी नंबर और मोबाइल की मदद से चारों की पहचान की। मृतकों की शिनाख्त राम सिंह और उनकी पत्नी ज्ञान देवी के रूप में हुई है। साथ में 14 और 10 साल के बच्चे हैं। बच्चों के नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं। सीतापुर से परिजनों के लखनऊ पहुंचने का इंतजार हो रहा है।

रिश्तेदार के घर से लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि राम सिंह, अलीगंज में ही नौकरी करता था। मंगलवार रात को चारों लोग स्कूटी से रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मारी। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारों घायल को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर ले गई। वहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

टेढ़ी पुलिया की तरफ से आई थी स्कार्पियो
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो टेढ़ी पुलिया की ओर से आ रही थी। स्कूटी सवार सभी लोग स्कार्पियो के नीचे आ गए। स्कूटी और लोग स्कार्पियो में फंसकर घिसटते रहे। घिसटने की तेज आवाज आ रही थी। चिंगारियां निकल रही थीं। गनीमत रही कि आग नहीं लगी।