(www.arya-tv.com) बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ED ने मंगलवार देर रात सुजाय कृष्ण भद्र को अरेस्ट कर लिया। सुजाय TMC नेता अभिषेक बनर्जी के बेहद करीबी माने जाते हैं।
पिछले हफ्ते केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भद्रा ED अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। वह इससे पहले CBI के सामने कई बार पेश हो चुके हैं। सीबीआई भी इस भर्ती घोटाले की जांच कर रही है।
घोटाले को लेकर अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ हुई पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में CBI ने 20 मई को अभिषेक बनर्जी को बुलाया था। उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। हालांकि बाद में बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और अपनी याचिका में SC से यह निर्देश देने की अपील की थी कि एजेंसी उनके खिलाफ कोई कठोर कदम न उठाए।
26 मई को सुप्रीम कोर्ट ने बनर्जी को राहत देने से मना कर दिया। SC ने मामले में ED और CBI की जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। वहीं, कोलकाता हाई कोर्ट के 25 लाख के जुर्माने के फैसले पर रोक लगा दी। कोलकाता हाईकोर्ट ने 18 मई को जांच एजेंसियों को बनर्जी से पूछताछ की अनुमति दी थी।
जस्टिस जेके माहेश्वरी और पीएस नरसिम्हा की वेकेशन बेंच ने कहा कि वे छुट्टियों के बाद इस मामले की सुनवाई करेंगे। उन्होंने सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तारीख तय की है।