(www.arya-tv.com) कानपुर की पनकी पुलिस ने अवैध खनन में शामिल 8 डंपरों को सीज किया है। जांच के दौरान एक भी ड्राइवर खनन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जांच के बाद पनकी पुलिस और खनन विभाग के अफसरों ने कार्रवाई की है। कानपुर में गंगा में अवैध तरीके से बड़े पैमाने बालू का खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाए महज 8 डंपर सीज करके खनन विभाग ने पल्ला झाड़ लिया है।
देर रात शुरू होता है बालू का अवैध खनन
एसीपी पनकी निशंक शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंगा में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। इसकी सूचना उन्होंने खनन विभाग को भी दी और पनकी में पुलिस की चेंकिग लगा दी। देर रात करीब 12 बजे खनन के डंपरों का आवागमन शुरू हुआ तो पनकी थाने की पुलिस ने घेराबंदी करके आठ डंपरों को रोक लिया।
जांच की तो पाया गया कि डंपराें में अवैध रूप से खनन की गई बालू है। एक भी डंपर चालक या उनके साथ मौजूद लोग दस्तावेज नहीं दिखा सके। खनन विभाग के अफसरों ने भी डंपर मालिक और उनके ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई सामने नहीं आया। इसके बाद पनकी पुलिस और खनन विभाग की टीम ने बालू के अवैध खनन में शामिल 8 डंपरों को सीज कर दिया। पूछताछ में ड्राइवरों ने बताया कि रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अवैध खनन किया जाता है।
कानपुर में भारी पैमाने पर अवैध खनन
खनन विभाग की जांच में सामने आया कि कानपुर की गंगा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन खनन माफियाओं तक पुलिस और खनन विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी। उन्होंने डंपरों को सीज करके पल्ला झाड़ लिया। सूत्रों की मानें तो अवैध खनन में सत्ताधारी विधायक समेत अन्य रसूखदार लोग शामिल हैं। इसके चलते पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।