बाह में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार घायल: घूमने गए थे वृंदावन

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) बाह में थाना पिनाहट क्षेत्र में आगरा-बाह मार्ग पर भदरौली पेट्रोल पंप के पास वृंदावन से लौट रही बलेनो कार सोमवार रात अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

गौरव पुत्र सत्येंद्र (27) निवासी गांव मऊ थाना जैतपुर अपने परिजन सीटू पत्नी सत्येंद्र (52), संती पत्नी गौरव (25), अमित पुत्र सतेंद्र (24) के साथ बलेनो कार से वृंदावन घूमने के लिए गए थे। सोमवार की रात को कार से सभी लोग वापस घर लौट रहे थे। तभी आगरा-बाह मार्ग पर भदरौली इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।पेड़ से कार टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।