(www.arya-tv.com) PM मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में CM योगी आदित्यनाथ यूपी के प्रगति की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। दिल्ली, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 6 राज्यों के सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 7 बिंदुओं पर तैयार की गई रिपोर्ट को प्रदेश की तरक्की की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी इस बैठक में शामिल रहेंगे।
नीति आयोग की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बुनियादी ढांचा, पीएम गति शक्ति प्रोजेक्ट, एमएसएमई और महिला सशक्तिकरण के बिंदुओं पर राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को सिलसिलेवार बताएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर शुक्रवार की दोपहर पहुंचे हैं।