बरेली में लोक अदालत का आयोजन:विद्युत मंडल में वसूले लाखों रुपए

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में लोक अदालत के माध्यम से समझौते के तहत बैंक, विद्युत मंडल नगर परिषद सहित अन्य विभागों के पूर्व से लंबित प्रकरणों का निराकरण किया। इसमें विद्युत मंडल ने पूर्व में बकाया राशि, चोरी प्रकरण सहित अन्य मामलों के निराकरण को लेकर विभाग ने नोटिस जारी किए थे, जिसके चलते 13 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत के माध्यम से कई मामलों का निराकरण किया।

इस संबंध में जेई शैलेश पटेल ने बताया कि बरेली ग्रामीण के अंतर्गत 3 प्रकरणों का निराकरण 71990 की राजस्व आय, उदयपुरा के 13 प्रकरण। इनमें 214615 रुपए राजस्व की आय, शहरी बरेली 18 प्रकरण 1लाख 30 हजार राजस्व की आय हुई।

वहीं दूसरी ओर प्रकरणों के निराकरण के लिए विद्युत मंडल के समस्त अधिकारियों-कर्मचारी निर्धारित समय को लेकर टेंट में बैठे हुए पाए। चलित यूको बैंक ने निराकरण को लेकर लगाए जाने वाले टैंक में ना ही कोई बैंक का अधिकारी और ना ही कर्मचारी नजर आया समय से ही पहले बैंक के कर्मचारी नदारद हो गए।