(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS-प्री परीक्षा आज दो पालियों में हो रही है। वाराणसी में इसके लिए कुल 80 सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 38,172 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा साढ़े 9 बजे से शुरू हो गई है, जो कि दिन में 11.30 बजे तक चली। दूसरी पाली ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी। पहला पेपर जनरल स्टडी का और दूसरा C-SAT का होगा।
इस बीच कई सेंटरों से लापरवाही की घटना सामने आई है। रामनगर के प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में एग्जाम के बाद अभ्यर्थियों ने 6 मिनट लेट पेपर देने का आरोप लगाया। पेपर देकर निकले गुस्साए अभ्यर्थियों ने कहा कि कमरा नंबर 11 में सभी बच्चों के कई क्वेश्वन छूट गए। हमें लेट पेपर देने के बाद कहा गया कि आप लोगों की OMR शीट 6 मिनट लेट में कलेक्ट की जाएगी। मगर, बेल बजते ही शीट छीन ली गई। जबकि, पेपर देते समय बेल 6 मिनट लेट बजा। अभ्यर्थियों ने जब इस बात का कॉलेज प्रशासन से विरोध किया तो उन्हें बाहर खदेड़ दिया गया। और कहा गया कि 5 मिनट में आप क्या कर लेंगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि लास्ट में हम लोग बबल भरते हैं। वो भरने नहीं दिया गया।
सुबह करीब साढ़े 8 बजे तक सेंटरों के गेट को बंद कर दिया गया। परीक्षा से एक घंटे पहले रिपोर्टिंग रखी गई थी। वहीं, सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर की परिधि में कोई फोटो स्टेट की दुकानें बंद करा दी गईं हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान इस पर निरीक्षण रख रहे हैं। परीक्षा को नकल विहिन कराने के लिए वाराणसी में 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस और कमिश्नरेट के बड़े अधिकारी 80 सेंटरों का कड़ाई से निरीक्षण कर रहे हैं।