टीम इंडिया की शानदार जीत, 2-0 से बनाया बढ़त

# ## Game National

पुणे। टीम इंडिया ने पुणे में हो रहे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की है। इंडिया ने 137 रनों से दक्षिण अफ्रिका को शिकस्त दी। दूसरी पारी में भी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका को महज 189 रन पर किया ऑल आउट कर दिया।

उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने की धारदार गेंजबाजी, दोनों ने 3-3 विकेट झटके। आर अश्विन ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंचा, एल्गर ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। भारत ने तीन मैचों की ​सिरीज में 2—0 से बढ़त बना ली है।