हिन्दू जागरण मंच करेगा धरना

Lucknow

सरोजनी नगर। गुरुवार को सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थति होटल प्रिंस में हिन्दू जागरण मंच के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू जागरण मंच के महामंत्री सूर्यभान विश्वकर्मा ने कहा कि सरोजनी नगर विकासखंड इस समय पूर्णतया भ्रष्टाचारी अधिकारियों के चपेट में आ गया है विकासखंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत वर्तमान में जलभराव सड़कों की दुर्दशा आवासों के आवंटन में भ्रष्टाचार शौचालय वितरण में अनियमितता गायों की समस्याएं गौशाला संचालित ना होना ग्राम पंचायत में सचिव व लेखपाल एक साथ न मिलना परिवार रजिस्टर लेने सहित जैसी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रामवासी ग्रसित हैं जिसके संबंध में हिंदू जागरण मंच तथा क्षेत्रवासियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई बार समस्याओं के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था परंतु भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर आम जनता की आवाज का कोई असर नहीं पड़ा अधिकारी व कर्मचारी उस कार्य में अधिक रुचि लेते हैं जिससे उनके निजी स्वार्थ की पूर्ति हो सके क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निस्तारण तथा आम जनता का शोषण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 15 अक्टूबर सरोजनी नगर ब्लाक में धरने का आयोजन किया जा रहा है हिंदू जागरण मंच क्षेत्र की जनता व प्रबुद्ध जनों से इस धरने में शामिल होने का आवाहन करता है।