मेरठ में नकाबपोश बदमाशों का व्यापारी पर हमला:10 हजार रुपए रखा बैग लूटा, शोर मचने पर बैग फेंककर भागे

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में बाइक सवार हथियारबंद नकाबपोश 3 बदमाशों ने व्यापारी से लूट का प्रयास किया। बदमाश व्यापारी के बैग को लूटकर भागने लगे, जिसमें 10 हजार रुपए रखे हुए थे। इस दौरान व्यापारी ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग बदमाश की ओर दौड़ने लगे तो आरोपी बदमाश बैग फेककर व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।

मवाना थाना क्षेत्र आकांक्षा गार्डन निवासी विक्कल दुबलीस व्यापारी हैं। विक्कल का आरोप है कि वह अपने घर से दुकान पर जाने के लिए निकले थे, इसी दौरान 3 अज्ञात बदमाशों ने आकांक्षा कॉलोनी के सामने ही व्यापारी को रोक लिया। हथियारों के बल पर आरोपी बदमाशों ने व्यापारी का बैग लूट लिया। व्यापारी के अनुसार बैग में 10 हजार रुपए की नकदी थी।

व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग बदमाशों की ओर दौड़े तो आरोपी बदमाश व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने लगे और बैग घटनास्थल पर फेंककर मौके से तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। मामले की जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले और कैमरों की फुटेज लेकर बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास करने लगी।

व्यापारी ने दी तहरीर
पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मवाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि व्यापारी से लूट की तहरीर मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में लेकर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।