इकाना में गौतम गंभीर और विराट के बीच हुई बहस:बेंगलुरु ने 18 रन से लखनऊ को हराया

# ## Game

(www.arya-tv.com) इकाना स्टेडियम में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच खेला गया। विराट कोहली ने भी पहली बार लखनऊ में मैच खेला। उनकी लोगों में दीवानगी कितनी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग लखनऊ की फ्री में मिलने वाली टी-शर्ट न पहनकर विराट की टी-शर्ट पहने हुए थे। मैदान में विराट जब फिल्डिंग रहे करे थे या बैंटिग करने दर्शन विराट-विराट कर चीयर्स करते दिखे। वहीं, मैच समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हुई।

बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में लखनऊ से हिसाब बराबर कर लिया है। टीम ने लखनऊ की टीम को उसी के होमग्राउंड पर 18 रनों से हराया। मौजूदा सीजन की पिछली भिड़ंत ने लखनऊ ने बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विकेट से हराया था। यह बेंगलुरु की लखनऊ पर तीसरी जीत है। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इस सीजन में बेंगलुरु की यह 5वीं जीत है। टेबल में RCB के 10 अंक हो गए हैं।

नहीं मिल रहा दर्शकों का साथ

लखनऊ की टीम को दर्शकों का साथ नहीं मिला। लखनऊ के खिलाड़ी जब आउट हो रहे थे तो दर्शक बेंगलुरु के लिए तालियां, सिटी और जश्न मना रहे थे। स्टेडियम के करीब 70% दर्शक विराट कोहली की वजह से लखनऊ टीम के खिलाफ हो गए थे।

एक ही ओवर में डुप्लेसिस और विराट को जीवनदान मिला

मैच के दूसरे ओवर में विराट कोहली और डुप्लेसिस दोनों का कैच छूटा। पहले डुप्लेसिस और उसके बाद कप्तान केएल राहुल के पास से विराट की बॉल गुजरी। हालांकि दोनों ही कैच काफी टप थे।

केएल राहुल को लगी चोट
दूसरे ही ओवर में विराट के शॉट को रोकने के लिए केएल जब गेंद के पीछे दौड़े तो उनके पैर में खिंचाव आ गया। दोनों खिलाड़ियों के सहयोग से उनको ग्राउंड के बाहर डेसिंग रूम में बैठाया गया।

लखनऊ नहीं विराट की टी-शर्ट चाहिए

लखनऊ की टी शर्ट फ्री में ले जाइए…भैया विराट वाली है। नहीं भैया यह लखनऊ का होम ग्राउंड है, ऐसे में हम केवल केएल राहुल वाली टी- शर्ट ही दे सकते है। फिर नहीं चाहिए रख लीजिए आप। सोमवार को टिकट चेक कराने के बाद दर्शक जब इकाना स्टेडियम में पहुंचे तो उन्होंने लखनऊ की टी- शर्ट को कुछ ऐसे नकार दिया। विराट का क्रेज कुछ ऐसा नजर आया कि लोगों ने लखनऊ की फ्री की टी- शर्ट को नकार दिया।

मैच के दौरान करीब 50 से ज्यादा ऐसे लोग नजर आए जिन्होंने अपनी बॉडी पर विराट का नाम पेंट करा रखा था। उसके अलावा वह विराट की टी- शर्ट के लिए 300 रुपए भी खर्च करने को तैयार थे।

नहीं मिला बेंगलुरु का झंडा

मैच के दौरान सभी सीट पर लखनऊ की टीम का झंडा रखा हुआ था। ऐसे में हजारों दर्शक ऐसे थे, जिन्होंने टी- शर्ट तो विराट कोहली की पहनी, लेकिन उनके हाथ में झंडा लखनऊ का रहा। लखनऊ टीम प्रबंधन ने मैच शुरू होने से पहले ही सभी शीट पर लखनऊ का झंडा रख दिया था।