रामनवमी पर भंडारे का आयोजन

Lucknow

बंथरा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ क्षेत्र के हरौनी गांव में स्थित प्राचीन भुइयां माता मंदिर में नवरात्र की रामनवमी को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में गांव की आयोजन समिति की ओर से पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया।

समिति में मुख्य रूप से पप्पू चौधरी, साहेब लाल, संजय चौधरी, धीरज सिंह के साथ समस्त गांव वासियों का सहयोग रहा। वहीं हरौनी गांव निवासी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन ने बताया कि माता का यह प्राचीन मंदिर सिद्ध पीठ माना जाता है ग्रामीणों के मुताबिक शीतला माता गांव की देवी हैं और माता शीतला की कृपा से पूरे गांव में अमन चैन शांति रहती है माता की कृपा से सभी गांव वासि खुशहाल और अमन चैन से जीवन यापन कर रहे हैं।