96 घंटे से जारी है कि आयकर का छापा:गैलेंट ग्रुप मालिकों ने काले धन से खरीदी प्रापर्टी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) गैलेट ग्रुप के खिलाफ पिछले 96 घंटे से ज्यादा समय से छापा जारी है। आयकर विभाग की तरफ से मारे गए छापे में अभी तक करीब 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कर चोरी सामने आने की बात हो रही है। इस दौरान अलग – अलग 10 लॉकर के ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो ग्रुप में कार्यरत कर्मचारियों के नाम से है। इन लॉकर को देखा गया तो इसमें करीब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के जेवरात मिले हैं। लखनऊ और गोरखपुर में अभी भी जांच और पूछ- ताछ चल रही है।

बुधवार को छापा शुरू हुआ था। यह छापा ग्रुप के 60 ठिकानों पर पड़ा था। उस दौरान सभी जगह पर पुलिस तैनात कर दी गई थी। जानकारों का कहना है कि अभी आगे भी छापा जारी रहेगा। शक है कि कंपनी मालिकों ने बड़ी प्रॉपर्टी अपने जानने वालों और रिश्तेदार के नाम पर छुपा रखी है। पिछले कुछ सालों में यह यूपी के अंदर पड़ने वाले बड़े छापों में एक माना जा रहा है। चार दिन गुजरने को है और छापा जारी है।

यूपी के अलावा गुजरात, दिल्ली में चल रही छापेमारी

लखनऊ के अलावा यह छापेमारी गोरखपुर, लखनऊ के साथ गुजरात के सूरत, भरूच, दिल्ली, कोलकाता के कई ठिकानों पर चल रही है। इनकम टैक्स विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ग्रुप मालिकों ने गोरखपुर में जो अपना घर बनाया है चह काफी महंगा है। इसमें पांच स्टार होटल जैसी सुविधाएं और सजावट है। रिसॉर्ट की तर्ज पर बनाया गया है। बताया जा रह है कि तीन अलग-अलग बंगलों के साथ क्लब हाउस भी है। इसके अलावा घर के परिसर में ही एक बड़ा सा प्ले एरिया और स्विमिंग पूल भी है।

घर पर पड़ी नोट गिनने की मशीन

कंपनी के पास घर पर नोट गिनने के मशीन पड़ी है। अमूमन यह मशीन दफ्तर या दुकान पर रखी जाती है। अब इसी मशीन से मौके पर मिली नगद राशि को गिना जा रहा है। बताया जा रहा है कि लखनऊ और गोरखपुर में कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी अभी और बड़ी हो सकती है।

काले धनी से खरीदी गई जमीन

आयकर विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर जमीन की खरीद में कालेधन का प्रयोग किया गया है। इसमें यूपी से लेकर दूसरे राज्यों में खरीदी गई प्रापर्टी है। लखनऊ में पड़े छापे के बाद ग्रुप मालिक के आवास पर लगातार पुलिस के लोग तैनात है, जिससे कि कोई अंदर बाहर न जा सके।