यूपी बोर्ड का रिजल्ट आउट, इस बार भी लड़कियां रहीं लड़कों से आगे

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी बोर्ड (UP Board Result 2023) ने अपने तय समय पर 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी. सामने आए रिजल्ट के मुताबिक, इस साल हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 89.78 प्रतिशत रहे. रिजल्ट के मामले में इस बार भी लड़कियां लड़कों से कहीं आगे रहीं.

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने आखिरकार परिणाम घोषित कर दिए हैं. 10वीं और 12वीं के परिणाम आज दोपहर को जारी किया गया जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया. बीते साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और 10वीं-12वीं दोनों ही परीक्षाओं में लड़कों से आगे हैं.

10वीं की बोर्ड परीक्षा में अगर छात्र और छात्राओं के परिणाम प्रतिशत की बात करें तो छात्र 86.64 प्रतिशत परिणाम आए. वहीं 93.34 प्रतिशत छात्राएं बाजी मारते हुए सफल रहीं. वहीं, 12वीं की परीक्षा के परिणाम को देखें तो इस बार 75.52 प्रतिशत का आकांड़ा देखने को मिला. इस परीक्षा में लड़कों का पास होने का आंकड़ा 69.34 फीसदी  रहा और लड़कों से कहीं आगे रहते हुए लड़कियां 83 प्रतिशत की संख्या में पास हुई हैं.

UP Board 2023 10th Toppers List: टॉपर्स की लिस्ट
यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले टॉप तीन छात्रों की बात करें तो सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक हासिल कर पूरे  प्रदेश में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर कानपुर के कुशाग्र पांडे रहे और तीसरे टॉपर अयोध्या की मिसकत नूर रही.

12th Topper List की बात करें तो महोबा के शुभ छापरा ने प्रदेश में टॉप किया है. छापरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ ने 500 में से 489 नंबर हासिल किए. पीलीभीत के सौरभ गंगवार ने दूसरा स्थान हासिल किया और इटावा की रहने वाली अनामिका थर्ड टॉपर की पोजीशन हासिल करने में सफल रहीं.

10वीं के नतीजों में लड़कियां आगे 
10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट देखें तो छात्राओं ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ा है. लड़कियों के रिजल्ट का ग्राफ हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में लड़कों के मुकाबले बहुत अच्छा रहा है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों में कुल 11 लड़कियों ने टॉप किया और टॉप करने वाले लड़कों की संख्या सात रही.

12वीं में भी लड़कियां आगे रहीं 
12वीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट बताते हैं कि यहां भी लड़कियों का दबदबा रहा. पिछले 6 सालों से छात्राएं छात्रों की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
हालांकि इस साल यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिला है. साल 2023 में, जहां कुल 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए तो वहीं साल 2022 में 85.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए.

वहीं लड़कियों के पास होने के आंकड़े पर गौर करें तो 2022 में यह 90.15 प्रतिशत था. वहीं इस साल इसमें भी गिरावट देखने को मिली है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 83% रहा. लड़कों का परिणाम प्रतिशत इस साल केवल 69.34 फीसदी ही रहा.