(www.arya-tv.com) सलमान खान की किसी का भाई, किसी की जान में नई प्रतिभाओं की पूरी फौज है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस पलक तिवारी और पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल भी इसमें हैं। दोनों ने अपने सफर के बार में अहम जानकारियां साझा की हैं। पेश हैं प्रमुख अंश:-
किसी का भाई किसी की जान कैसे मिली ?
पलक: लिटरली फोन हाथों से गिर गया था, जब सलमान सर का फोन आया था तो। उन्होंने फोन पर कहा कि देखो यह एक कैरेक्टर है। स्क्रिप्ट सुनने को उन्होंने कहा। वह मुझे धमाकेदार महसूस हुई। तो मैंने जाहिर तौर पर हां कह दिया। और क्या ही बोलती।
जस्सी: मेरे साथ भी यही हुआ था। मेरे पास भी फोन ही आया था। बट बहुत कम टाइम था, यह डिसाइड करने के लिए कि सिर्फ हां या ना में जवाब देना था। उन्होंने कहा कि जल्दी बताना, क्योंकि परसों से शूट शुरू करनी है। दरअसल मेरी एंट्री शूट के दरम्यान हुई, जब सेट लगा हुआ था मेट्रो वाले सीक्वेंस का। मेरे लिए तो यही था कि सलमान भाई से मिलने का मौका है तो पहुंच गए बैग उठाकर।
यंग जेनरेशन के कौन से कॉन्फिलक्ट हमारी फिल्में दिखा नहीं पा रही हैं ?
पलक: मामला कॉन्फ्लिक्ट का नहीं है। अभी तक कोई ऐसी स्टोरी नहीं आई। तू झूठी मैं मक्कार को तो लोगों ने पसंद किया था। वह एक मॉडर्न टेक था। बाकी मैं नहीं मानती कि हमारी जेनरेशन को शाह रुख सर वाला रोमांस पसंद नहीं है। वो तो आईकॉनिक रही हैं।
जस्सी गिल: मेरे ख्याल से अब के जमाने का प्यार बस सोशल मीडिया तक सिमट कर रह गया है। मेरा मानना है कि जो एक होता है न रूट्स की स्टोरी, वह शायद फिल्मों में कवर ही नहीं हो पा रहीं हैं। किसी ने बस ऐसे बता दिया कि लड़के- लड़कियां मिलें और फौरन प्यार हो गया।
असल बात यह है कि सच्ची लव स्टोरी पर भी काम नहीं हो रहा। सिर्फ पंजाब की ही बात करें तो जो प्रॉपर लव स्टोरीज हैं, वो ही ढंग से आ जाएं तो बात बन जाए। जैसे हमारे पंजाब में किस्मत बनी थी, जो बहुत हिट हुई थी। जब तक लोगों को इमोशनल कनेक्ट नहीं होगा, तब तक बात नहीं बनेगी।
पलक:- मैं इसमें ऐड करना चाहूंगी। वह यह कि बीच में बॉक्स ऑफिस जरा ढीला रहा था। लेकिन पठान और तू झूठी मैं मक्कार से वापसी हुई थी। पर जो गलत हुआ, वह यह कि फिल्में आज की तारीख में सिर्फ पैसों के लिए बनने लगीं। पैशन प्रोजेक्ट कम बनने लगी हैं। पहले ऐसा नहीं था। लोग अच्छी स्क्रिप्ट पर ही फिल्म बनाते थे। कोई और शर्त नहीं होती थी। जैसे ही दिल से कोई लव स्टोरी बनेगी, वह हिट हो जाएगी।
आपने अभी तक कितने ऑडिशन दिए हैं ?
पलक:- बहुत सारे। 100-150 पता नहीं, मैंने काउंट नहीं किए। बेशक मैं ये तो नहीं कहूंगी कि मैंने उतना स्ट्रग्ल किया, जितना किसी आउटसाइडर ने किया होगा। क्योंकि मेरे पास गाड़ी होती थी ऑडिशन देने जाने के लिए। एक स्टेबल घर था रहने के लिए। रेंट नहीं देने पड़ते थे उसके लिए। पर हां, जब मैं 16 से 17 साल की थी तो हर दिन ऑडिशन देती रही थी 2 से 3 सालों तक। मैंने बहुत सारे ऐड के भी ऑडिशन दिए।
मैं उनमें रिजेक्ट भी हुई। एक मिला भी तो वो इंग्लिश टेलीकॉम कंपनी का था। वो यहां पर ऑनएयर भी नहीं हुआ था। उसके लिए हालांकि मुझे 15 से 20 हजार रुपए मिले थे। तब उस काम के लिए भी मुझे उतना ही नाज है, जितना इसके लिए है।
– फिल्म अंतिम में ऐडी का काम कैसे मिला था?
पलक: मैं तब तक थोड़ी बड़ी हो गई थी। सोशल मीडिया पर मेरी प्रेजेंस आ चुकी थी। उस वक्त भी सलमान सर का फोन आया था एक फिल्म के लिए। हालांकि वह हो नहीं सकी। उन्होंने तब समझाया कि ऐज सच अभी तुम बहुत यंग हो। किसी फिल्म में तुम आओ। उससे बेटर है कि तुम क्यों न बतौर ऐडी आओ। तो मैंने अंतिम पर बतौर ऐडी काम शुरू किया। वहां टेक्निकल जानकारियां हासिल कीं।
– कोई बायोपिक है जेहन में करने को?
पलक:- बिल्कुल जेहन में है। जरूर करना चाहूंगी। उस जॉनर को चैलेंज के तौर पर लेना चाहूंगी। जरूर कोई इंसान अभी दिमाग में नहीं है।
-मम्मी श्वेता तिवारी की बायोपिक अगर मौका मिले तो करना चाहेंगी?
पलक: नहीं। अभी तो नहीं। मम्मी तो बोलेंगी, उनकी बायोपिक के लिए तो और सुंदर लड़की होनी चाहिए कोई। मम्मी की बायोपिक मेरे ख्याल से कोई बेटर एक्टर कर सकता है।अभी तो बहुत कुछ सीखना है। मेरे ख्याल से बायोपिक सबसे डिफिकल्ट चीज होती है, एक एक्टर के लिए। अपना सारा एट्रीब्युट निकाल कर दूसरे के एट्रीब्युट लेने पड़ते हैं। बायोपिक बतौर जॉनर बहुत ऊंचे दर्जे की स्किल है।
-जस्सी पाजी की ख्वाहिश बायोपिक करने की?
जस्सी: नहीं अभी तो कोई चेहरा जेहन में नहीं है। यकीनन चैलेंजेज लेने में तो मजे आते हैं। पर अभी इस बारे में नहीं सोचा है। जैसी इसी फिल्म में हमने साउथ इंडियन डांस किया है। लुंगी वुंगी पहनकर। जबकि मैं ठहरा सरदार। भांगड़ा-वांगड़ा करने वाला। हालांकि लुंगी डांस जैसी चुनौती से आप पार पा लेते हैं न तो भीतर बड़ी अच्छी सी फीलिंग आती है।
-हिडने टैलेंट क्या है?
पलक: यही कि मैं बर्प यानी डकार बड़ी अच्छी ले लेती हूं। मैं कर के दिखा सकती हूं। वह मैं लाइन में कर सकती हूं।
जस्सी: ये रेड बुल की वजह से है। इतनी गैस बनी रहती है कि ये कभी भी कर सकती है।मैं गाड़ी बड़ी अच्छी चला लेता हूं। मैं एक्टर नहीं होता तो कनैडा में ट्रक या टैक्सी ड्राइवर होता।