(www.arya-tv.com) प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक उसके बेटों के साथ अब पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर की फोटो सामने आई है। तस्वीर में सपा सरकार में मंत्री और वर्तमान विधायक शाहिद मंजूर अतीक अहमद उसके बेटों के साथ नजर आ रहे हें। तस्वीर मेरठ के किठौर क्षेत्र की बताई जा रही है। पूर्व मंत्री की आरोपी अतीक के साथ तस्वीर सामने आने पर पुलिस इस एंगल पर भी जांच में जुट गई है।
मुस्कुराता दिख रहा है अतीक
मेरठ के किठौर सीट से सपा नेता शाहिद मंजूर वर्तमान विधायक है। अखिलेश यादव सरकार में राज्यमंत्री रहे शाहिद के अतीक अहमद उसके बेटे असद, भाई अशरफ, अली और एजम के साथ तस्वीरें सामने आई हैं। फोटो में शाहिद मंजूर अतीक के परिवार से मिल रहे हैं। अतीक भी मुस्कुराता हुआ दिख रहा है। राधना के पूर्व प्रधान ने ये तस्वीर मेरठ पुलिस को दी है।
मेरठ से जुड़ रहे उमेशपाल हत्याकांड के तार
मंत्री और अतीक के परिवार की तस्वीर सामने आने से उमेश पाल हत्याकांड का मेरठ कनेक्शन और गहराता जा रहा है। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक गैंग का शूटर गुड्डू मुस्लिम मेरठ में अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के घर में 2 दिन रुका था। वहीं असद भी मेरठ में छुपा था। एसटीएफ ने शूटर्स को पनाह देने के मामले में पहले ही डॉ. अखलाक को मेरठ से अरेस्ट कर लिया है। अब मंत्री और अतीक की फोटो सामने आने पर हत्याकांड से मेरठ के तार जुड़ते जा रहे हैं।
अतीक के परिवार से मंत्री का दोस्ताना
मेरठ, किठौर में राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली ने पुलिस को मंत्री शाहिद मंजूर उसके बेटों के साथ अतीक और उसके बेटों की तस्वीरें सौंपी हैं। पूर्व प्रधान ने पुलिस को अतीक और शाहिद मंजूर दोनों परिवारों की गहरी दोस्ती की भी जानकारी दी है। पिछली सरकारों के वक्त अतीक और शाहिद मंजूर के परिवारों का आपस में मिलना जुलना रहा है। अतीक उसके बेटे किठौर,मेरठ आते थे। ये भी बताया गया कि शाहिद मंजूर, अतीक की मुलाकातें बाहर भी होती थीं।
नोएडा में होती थी अतीक, शाहिद के बेटों की मुलाकात
राधना के पूर्व प्रधान ने पुलिस को बताया कि अतीक का एक बेटा एमिटी नोएडा में पढ़ता था ऐसे में शाहिद और अतीक के बेटों की मुलाकातें नोएडा में अक्सर होती थी। मंत्री के बेटे अतीक अहमद के बेटे से मिलने अक्सर नोएडा जाते। वहां मिलकर दावतें करते थे।
लखनऊ अलाया अपार्टमेंट हादसे में फंसे हैं मंत्री और बेटा
बता दें कि मंत्री शाहिद मंजूर का परिवार 24 जनवरी 2023 को लखनऊ में हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में फंसा हुआ है। लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट ढह गया था। इमारत गिरने के हादसे में विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश, भतीजे मोहम्मद तारिक और फाहद याजदानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि अपार्टमेंट का निर्माण मोहम्मद तारिक, नवाजिश और फ़ाहद याजदानी ने बिना नक़्शा पास कराये और घटिया सामग्री का प्रयोग करके कराया था। इसके साथ ही यह भी आरोप है कि बाद में इन लोगों ने 13 फ्लैट धोखाधड़ी करके लोगों को बेच दिए। विवेचना के दौरान शाहिद मंजूर का नाम भी बतौर अभियुक्त शामिल किया गया था, लेकिन फिलहाल कोर्ट से राहत मिल गई है और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है।