दारा सिंह की कॉलोनी पर चला बुलडोजर:26 हजार वर्ग मीटर में बसी कॉलोनी को ढहाया

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में दस दिन में दो मुक़दमे दर्ज होने के बाद आख़िरकार एमडीए का बुलडोजर बसपा नेता दारा सिंह की अवैध कॉलोनी पर गरज ही गया। टीम ने 26 हजार वर्ग मीटर में बनी कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बुधवार को दारा सिंह ने बड़ी संख्या में लोगों को कॉलोनी के बाहर बैठाकर हंगामा किया था। जिस वजह से टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। एमडीए की फ़जीहत होने के बाद टीम गुरुवार सुबह पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ दिया।

भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान में बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति और सतीश मावी की अवैध कॉलोनी है। दस दिन पहले एमडीए की टीम कॉलोनी को ध्वस्त करने पहुंची थी। उस समय दारा सिंह और सतीश मावी ने विरोध करते हुए अभद्रता की थी। इस संबंध में दारा सिंह और सतीश मावी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इसके बाद बुधवार को टीम दोबारा ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची थी, लेकिन टीम का विरोध करते हुए दारा सिंह ने प्रजापति समाज व अन्य ग्रामीणों को कॉलोनी में बुला लिया। उनके हाथों में तिरंगा झंडा और भाजपा का झंडा लेकर हंगामा कराया। जिस वजह से टीम सतीश मावी की कॉलोनी ध्वस्त करने के बाद लौट गई थी।

समाज की आड़ लेकर बसाना चाहता है कॉलोनी

बिल्डर दारा सिंह और सतीश मावी के खिलाफ भावनपुर थाना में सरकारी काम में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके बावजूद दोनों बिल्डर ग्रामीणों को आगे करने के बाद टीम का विरोध करते हैं। उन्होंने अवैध कॉलोनी बसा कर करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा लिया है।