नई पुलिस चौकियों पर तैनात हुए चौकी इंचार्ज:बेहतर पुलिसिंग के लिए बनी 31 नई चौकियां

# Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में बेहतर पुलिसिंग के साथ जनसुनवाई की व्यवस्था और ठीक करने के लिए 31 नई पुलिस चौकियां खोली गई हैं। इसी के साथ अब जिले में कुल चौकियों की संख्या 99 तक पहुंच गई है। नई चौकियों में शहर क्षेत्र के थानों में 14, उत्तरी क्षेत्र में 10 और दक्षिणी क्षेत्र में बनाई गई 7 नई चौकियां बनाई गई हैं। इसके साथ हल्का भी बढ़ाया गया है। साथ ही इन चौकियां पर नए चौकी इंचार्जों की तैनाती भी कर दी गई है।

तीनों SP को दी गई जिम्मेदारी

SSP डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के साथ ही हर इलाके में आसानी से कम समय में पुलिस पहुंच सके और जनसुनवाई में किसी तरह की दिक्कत न आए इस पर काफी दिनों से काम चल रहा था। तीनों SP (SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और SP साउथ अरुण कुमार सिंह) की कमेटी बनाकर इसकी जिम्मेदारी दी गई थी।

  • देखें, नई चौकियों पर किसकी हुई तैनाती
नाम पहले नई तैनाती
विशाल शुक्ला SSI कोतवाली चौकी प्रभारी दुर्गाबागड़ी, कोतवाली
राजवंश सिंह थाना कैंट चौकी प्रभारी अमरूदबाग, राजघाट
जितेंद्र कुमार थाना तिवारीपुर चौकी प्रभारी जाफरा बाजार, तिवारीपुर
अजय सिंह थाना बेलघाट चौकी प्रभारी डोमिनगढ़, तिवारीपुर
गोपाल यादव थाना रामगढ़ताल चौकी प्रभारी डांगीपार, खोराबार
रमेश यादव थाना खोराबार चौकी प्रभारी सिक्टौर, खोराबार
धर्मवीर सिंह पुलिस लाइन चौकी प्रभारी पॉम पैराडाइज, रामगढ़ताल
आशुतोष राय थाना कैंट चौकी प्रभारी सुबाषचंदबोष नगर, गोरखनाथ
अनूप तिवारी थाना पिपराइच चौकी प्रभारी रामनगर, गोरखनाथ
विवेक राज सिंह थाना गोरखनाथ चौकी प्रभारी नथमलपुर, गोरखनाथ
शैलेंद्र प्रताप सिंह थाना रामगढ़ताल चौकी प्रभारी बशारतपुर, शाहपुर
राजकुमार थाना रामगढ़ताल चौकी प्रभारी रेल विहार, शाहपुर
अंजनी यादव थाना शाहपुर चौकी प्रभारी सिंघासनपुर, शाहपुर
उमाशंकर कन्नौजिया थाना कैंपियरगंज चौकी प्रभारी भौराबारी, कैंपियरगंज
कमलेश थाना पीपीगंज चौकी प्रभारी कस्बा पीपीगंज
विकास मिश्रा थाना सहजनवा चौकी प्रभारी समधिया, सहजनवा
अजय श्रीवास्तव थाना गीडा चौकी प्रभारी भड़सार, गीडा
आलोक सिंह थाना चौरीचौरा चौकी प्रभारी तहकुलहा, चौरीचौरा
शुभम श्रीवास्तव थाना झंगहा चौकी प्रभारी बोहावार, झंगहा
शुभम श्रीवास्तव थाना झंगहा चौकी प्रभारी बोहावार, झंगहा
अशोक कुमार सिंह थाना पिपराइच चौकी प्रभारी बैलो, पिपराइच
आलोक सिंह थाना पिपराइच चौकी प्रभारी रमवापुर, पिपराइच
देवेंद्र दूबे थाना गुलरिहा चौकी प्रभारी ​जंगल सिकरी, गुलरिहा
विवेक अवस्थी थाना गुलरिहा चौकी प्रभारी आयुष विश्वविद्यालय, गुलरिहा
नंदलाल यादव थाना बासगांव चौकी प्रभारी माल्हनपार, बासगांव
फुलिंद यादव थाना गगहा चौकी प्रभारी असवनपार, गगहा
रवि प्रकाश कुंवर थाना बासगांव चौकी प्रभारी चीनी मिल हरपुर, गोला
अनीस कुमार थाना गोला चौकी प्रभारी जानीपुर, गोला
दिनेश कुमार चौधरी थाना बड़हलगंज चौकी प्रभारी होम्योपैथिक कॉलेज, बड़हलगंज
अजीत यादव थाना सिकरीगंज चौकी प्रभारी दुधरा, सिकरीगंज
प्रदीप पांडेय थाना सिकरीगंज चौकी प्रभारी महदेवा बाजार, सिकरीगंज
कुंवर गौरव सिंह चौकी प्रभारी टीपी नगर चौकी प्रभारी पादरीबाजार
गुरु प्रसाद थाना गोला चौकी प्रभारी सोनबरसा, चौरीचौरा
शेषबहादुर यादव SSI कैंट चौकी प्रभारी टीपी नगर, राजघाट