गोरखपुर में एनकाउंटर, बदमाश को लगी गोली:सुबह घोषित हुआ 25 हजार का इनाम, रात में हुई मुठभेड़

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में शनिवार की देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगी। जबकि, उसका दूसरा साथी भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

पूछताछ में पता चला कि इन्हीं बदमाशों ने बीते 29 मार्च को रामगढ़ताल इलाके में हिस्ट्रीशीटर शशि मौली पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की सुबह ही SSP ने उस पर और उसके साथी अर्पित शुक्ल 25-25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है।

पुलिस को देख भागने लगे बदमाश

SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, शनिवार की रात करीब एक बजे रामगढ़ताल इलाके में पुलिस की चेकिंग चल रही थी। तभी जेमनी गार्जियन के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वोभाग निकले। पुलिस ने तत्काल पूरे शहर में चेकिंग शुरू करा दी। कुछ दूर जाने पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

खुद को बचाते ही पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो वहीं गिर पड़ा। उधर, बदमाश को गोली लगते ही उसका साथी उसे छोड़ बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

सुबह ही घोषित हुआ था इनाम
पूछताछ में उसकी पहचान आजमगढ़ के संजरपुर बड़हरिया, निजामाबाद के रहने वाले आकाश कुमार के रूप में हुई। जबकि, फरार बदमाश बेलीपार इलाके के कनईल के रहने वाला अमन उर्फ अर्पित शुक्ल है। यह दोनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर शशि मौली को गोली मारने के मामले में नामजद आरोपी हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए SSP ने दोनों पर 25-25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था।

बुधवार को हुई थी फायरिंग
दरअसल, बीते बुधवार को बदमाशों ने बेलीपार इलाके के कनईल गांव के रहने वाले शशि मौली शुक्ला (65) पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। चार गोली लगने से ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। वो अपने गांव के पूर्व प्रधान और थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। यह घटना रामगढ़ताल इलाके के भगत चौराहा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पास हुई थी।

हालांकि, हाथ और सीने में लगी दो गोलियां शरीर को चीरते हुए बाहर हो गईं। जबकि, पैर और जांघ में लगी दो गोली अभी फंसी हुई है। इलाज के लिए घायल कोठे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहांए डाॅक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

हिस्ट्रीशीटर को लगी थी 4 गोली
बदमाशों ने इस वारदात को बुधवार की दोपहर उस वक्त अंजाम दिया, जब अपने मकान का निर्माण करा रहा ठेकेदार किसी काम से घर से बाहर निकला। बाहर आते ही पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी।

एक साथ चार गोलियां लगते ही वे जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश उन्हें मरा समझकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वहीं, घटना के पीछे पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद की बात सामने आई है।