कानपुर आग…78 घंटे बाद भी उठ रहा धुआं:200 से ज्यादा दुकानों के शटर काटे

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के कपड़ा बाजार की आग पर 78 घंटे बाद चौथे दिन काबू में है। लेकिन, अभी भी बिल्डिंग में जगह-जगह से धुआं उठ रहा है। फायर ब्रिगेड, NDRF और SDRF के जवानों ने धधक रही मार्केट की बंद दुकानों के शटर काटकर और दीवार काटकर पानी की बौछारें मार रही हैं। पानी से बाजार की धधक को ठंडा किया जा रहा है। ताकि दोबारा आग नहीं भड़के।

कपड़ा बजार के 6 कॉम्प्लेक्स की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने जी जान लगा दी। पुलिस, फायर ब्रिगेड के जवान, NDRF और SDRF के जवान आग बुझाते-बुझाते पस्त हो गए। तब जाकर 78 घंटे बाद यूपी के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ा बाजार की आग पर काबू पाया जा सका। लखनऊ, प्रयागराज और आगरा से आई तीन हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मशीनों की मदद से सबसे ज्यादा आग बुझाने में मदद मिली।रेस्क्यू ऑपरेशन बिल्डिंग ठंडा होने तक जारी रहेगा
CFO दीपक शर्मा ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि उन्होंने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। NDRF के दुकान का शटर और दीवार काटने से आग पर काबू पाने में सफलता मिली है। अब बिल्डिंग को पूरी तरह से ठंडा करने के लिए पानी की बौछार मारी जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल बिल्डिंग ठंडा होने तक जारी रहेगा। इससे कि बिल्डिंग के किसी भी हिस्से में दोबारा आग नहीं भड़के।

10 इलेक्ट्रॉनिक कटर और स्मोक एक्सट्रैक्टर ने दी राहत
आग बुझाने के लिए दुकानों के शटर काटने के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक कटर और दीवार काटने वाला कटर के साथ ही कई स्मोक एक्सट्रैक्टर लखनऊ स्थित अग्निशमन मुख्यालय से लाया गया। स्मोक एक्सट्रैक्टर की मदद से तेजी से धुएं को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही कटर से दीवार और शटर को तेजी से काटकर टीम आगे बढ़ती चली गई। तब जाकर आग पर काबू पाने में सफलता मिली।

10 जिलों से फायर ब्रिगेड और 4 CFO ने संभाला मोर्चा
कानपुर कपड़ा बाजार की आग बुझाने के लिए कानपुर मंडल ही नहीं बल्कि कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात समेत 10 जिलों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगाना पड़ा। इसके साथ ही 4 जिलों से CFO ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग जगह से मोर्चा संभाला, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है। इसके साथ ही लखनऊ स्थित मुख्यालय से अफसरों की फौज और फोर्स के साथ ही कई संसाधन आए, तब जाकर आग बुझ सकी।