भारत बांग्लादेश में कई समझौते, शेख हसीना से द्विपक्षीय वार्ता करेंगेे PM मोदी # ## National UP 2019-10-052019-10-05 Dr. Ajay Shukla लखनऊ। भारत और बांग्लादेश के बीच आज कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। कई परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से देश के पीएम नरेद्र मोदी आ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।