राम राम चन्द्र सिंह प्रधान ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन, 75 अभ्यर्थियों का चयन हुआ

Lucknow

(www.arya-tv.com)सहायक निदेशक सेवा योजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा विधानसभा लखनऊ पश्चिम के अर्न्तगत कालीचरण पी०जी० कॉलेज चौक, लखनऊ परिसर में  31 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 9 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 307 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों में से 75 का चयन किया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि  सदस्य विधान परिषद राम चन्द्र सिंह प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर ए०के० प्रजापति, सहायक निदेशक, सेवायोजन, ने नियोजको एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुये बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार, स्वःरोजगार से जोड़कर ,आत्म निर्भर भारत, अभियान को सफल बनाने तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। श्रीमती शशि तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, हिमांशु सिंह, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने भी उपस्थित रहकर आये हुये अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं रोजगार से सम्बन्धित अधिकाधिक जानकारी प्रदान की तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।