जनता का कार्य करो नहीं तो होगी कार्यवाही: मण्डलायुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com)गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आम जन मानस की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया ।

जनसुनवाई के दौरान कार्यों में लापरवाही उजागर होने पर मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण के अभियंत्रण खण्ड-2 में तैनात अवर अभियंता एस0के0 सिंह, जानकीपुरम योजना के अनुभाग अधिकारी वीरेन्द्र यादव, कनिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव एवं व्यवसायिक सेल में तैनात कनिष्ठ लिपिक राजीव गौड़ को कड़ी फटकार लगाते हुए चारों को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी। इसके अलावा पूर्व से निलम्बित चल रहे कनिष्ठ लिपिक राजीव दिग्वे की एक अन्य प्रकरण में लापरवाही पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने राजीव दिग्वे को अतिरिक्त चार्जशीट देने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मोहनलालगंज के ग्राम-भटपुरा के कानूनगो हरिन्दर कुमार के खिलाफ एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ, जिस पर मण्डलायुक्त ने तत्काल एसडीएम मोहनलालगंज से फोन पर वार्ता करके कानूनगो के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिये।