मंडलायुक्त ने मल्टीलेवल पार्किंग का किया औचक निरीक्षण

Lucknow
  • पार्किंग में रोशनी बढ़ाने,फव्वारे की सफाई व मरम्मत कराने के दिए निर्देश

लखनऊ। राजधानी में मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब स्मार्ट सिटी कार्यों के प्रति लगातार सक्रिय नजर आ रही है। जिसमें मंडलायुक्त द्वारा फील्ड में जाकर निरीक्षण के काम को अंजाम दिया जा रहा है तथा साफ-सफाई,अतिक्रमण,ट्रैफिक आदि व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मल्टीलेवल पार्किंग में डेंटिंग-पेंटिंग,लाइटिंग और मेंटिनेंस आदि साज-सज्जा के किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मल्टीलेवल पार्किंग स्थल में प्रकाश की कमी होने के कारण प्रकाश की व्यवस्था में वृद्धि किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने पार्किंग के अंदर पोलो पर डिजीटल पेंटिंग, दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग,पार्किंग में स्थित शौचालय की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने को कहा साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग के सामने स्थित फव्वारे की साफ-सफाई व मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।