New Delhi . जैश ए मोहम्मद के आतंकी दिल्ली में तबाही मचाने की फिराक में हैं।खुफिया अलर्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त कर दी गई है। खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी त्योहार के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजारों में बड़े पैमाने पर तबाही बचाने की फिराक में जुटे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस वक्त राजधानी के घनी आबादी वाले इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
खबर है कि जैश के जम्मू कश्मीर के कमांडर अबू उस्मान को उसके पाक अधिकृत कश्मीर में बैठे आकाओं ने जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल अबू उस्मान को प्रशिक्षित आतंकियों के एक समूह को सौंपा गया है। उसके जरिये ही जैश बड़े पैमाने पर जम्मू और दिल्ली में तबाही मचाना चाहता है।
अमेरिका ने भी किया अलर्ट
अमेरिका भी भारत को आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट कर चुका है। अमेरिकी एजेंसियों ने यह कहा था कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन भारत में हमला कर सकते हैं।
क्या है तैयारी
दिल्ली के सभी संवेदेशनशील जगहों पर 20,000 सुरक्षार्मियों की तैनाती की गई है
छापेमारी दस्ते में-12 टीमें हैं।
317 अतिरिक्त पिकेट लगाकर जांच की जा रही है।
907 गश्त बाइक पर की जा रही है