आगरा में पोस्टमार्टम हाउस पर शव का सौदा:कर्मचारी रुपए लेने के बाद देते hain बॉडी

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा में पोस्टमार्टम हाउस पर शव देने के लिए कर्मचारी परिजनों से सौदा करते हैं। जब तक उनके मुंह मांगी रकम नहीं दी जाती वो शव नहीं ले जाने देते हैं। परिजनों के शव देने के बदले रिश्वत लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में मामला होने के बाद भी वो चुप्पी साधे बैठे हैं।

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस बना है। यहां पर लंबे समय से पोस्टमार्टम के बाद शव देने के बदले कर्मचारियों द्वारा रुपए मांगने की शिकायत आ रही थीं। अपने परिजन की मौत के सदमे में परिवारीजन कर्मचारियों को मजबूरन रुपए देते हैं। मगर, रुपए लेकर शव देने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये वीडियो कुछ दिन पुराने बताए जा रहे हैं। इसमें युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद बड़ा भाई बॉडी लेकर एंबुलेंस में रखवाता है। कर्मचारी उससे 200 रुपए की मांग करता है। भाई 100 रुपए देकर कहता है कि जवान मौत है। इस पर कर्मचारी नाराजगी दिखाता है। मृतक का भाई दुखी मन से कर्मचारी को 200 रुपए देता है। उस समय वहां पर एक पुलिसकर्मी भी खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में भी वही कर्मचारी एक और व्यक्ति से शव देने के लिए रुपए लेता दिख रहा है। रुपए लेने के बाद ही वो शव को निकालकर देता है।

कफन के लिए कटती है 140 की रसीद
पोस्टमार्टम हाउस पर शव के कफन और पालीथिन के लिए 140 रुपए की किट मिलती है। ये किट क्षेत्र बजाजा कमेटी की ओर से उपलब्ध कराई जाती है। कमेटी की ओर से शुल्क लेकर रसीद दी जाती है।

सीओएम बोले- जांच करवाएंगे
वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच गए हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस पर रुपए लेने के बाद शव देने की शिकायत मिली है। इसस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।