ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का ‘ब्यूटी सीक्रेट’

Fashion/ Entertainment

हॉलीवुड की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक सम्मानित अभिनेत्री, निर्देशक और मानवाधिकारों की वकालत करने वाली एंजेलीना, फैशन और ब्यूटी के दुनिया की नामचीन हस्ती हैं। आज हम आपको इस खूबसूरत अदाकारा का ब्यूटी सीक्रेट बताने जा रहे हैं।

सादगी को कम न समझें
न्यूड ग्लॉस के साथ फ्रेश चेहरा, एक स्लिंकी ब्लैक ड्रेस और बोल्ड रेड लिप्स बस इतने मेकअप में भी एंजेलिना सिंपल लुक की महारथी हैं। कुछ लोग उनके सौंदर्य विकल्पों को सेफ गेम कह सकते हैं। एंजेलीना ट्रेंड के हिसाब से नहीं चलती हैं, हालांकि ये स्मार्ट विकल्प है, सादगी में भी खूबसूरती होती है।

अच्छी आईब्रो सब कुछ बदल देती है
एंजेलीना के सिग्नेचर 90 दशक के लुक, क्रेजी प्लक ब्रो को कोई नहीं भूल सकता। अच्छे आईब्रो ब्रश और फिलर का एक अच्छा सेट आपके लुक को बदल सकता है। आईब्रो को इनहैनसर की मदद से सुेदर बनाना भी अक कला है, ये पूरे चेहरे सॉफ्ट और आईकैचिंग बना देता है।

आपके लिए जो बेस्ट हो वही इस्तेमाल करें
एंजेलिना ने पिछले कुछ वर्षों में ब्यूटी के साथ अनगिनत प्रयोग किए हैं। कुछ दूसरों की तुलना में अधिक सफलता के लिए, लेकिन अंत में एंजेलीना अपने सिगनेचर हेयरस्टाइल और मेकअप का ही इस्तेमाल करती हैं जो उनपर जंचते हैं। साधारण कैट आई, स्मोकी आई, क्लासिक updos, चमकती त्वचा और हेयरस्टाइल, ये एंजेलीना जोली के ग्लैम अवतार का अभिन्न अंग हैं।

आंतरिक सुंदरता मेकअप से ज्यादा महत्वपूर्ण
अगर आप एंजेलिना को जानते हैं तो उनसे यही सीखने को मिलता है कि इंसान का मन खूबसूरत होना चाहिए। ऊपरी चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप करना तो बाकि कामों की तरह है। एंजेलिना मानवतावादी, एक भावुक परोपकारी महिला हैं। एंजेलिना दूसरों की मदद करके अपनी शारीरिक खूबसूरती को बैकअप करती हैं, जिससे हर महिला को सीख लेनी चाहिए।