(www.arya-tv.com) मेरठ के हरिनगर में होली से पहले रविवार रात दो समुदाय के बीच बवाल हो गया। इसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जबकि 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से बोतलें, पत्थर और लाठी-डंडे चलते रहे। बवाल की सूचना और पुलिस और भाजपाई मौके पर पहुंचे। इसके बाद भाजपाइयों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।पुलिस ने हालात को कंट्रोल करने के लिए दो थानों को पुलिस बुला दी। SSP रोहित सिंह सजवाण से लेकर अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बवाल शांत हुआ। फिलहाल पुलिस ने देर रात 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। मौके पर अभी भी भारी संख्या में फोर्स तैनात है।
होली का चंदा मांगने पर शुरू हुआ झगड़ा
हरिनगर इलाके में पीपल वाली गली में 30 सालों से होलिका दहन होता आ रहा है। इस साल भी होलिका दहन की तैयारी चल रही थी। रविवार को आयोजन के लिए के अमित गुप्ता एजेंसी वाले, सोनू प्रजापति, मुल्लू शनिवार को लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहे थे। तभी इलाके का पार्षद शहजाद मेवाती सहित पार्षद का भाई भूरा, उसके दोनों बेटे, इंतजार, सेफू कपड़े वाला और उसके बेटे आ गए। इन लोगों ने चंदा मांग रहे युवकों पर गलत टिप्पणी कर दी। इसी बात पर कहासुनी हुई और बवाल हो गया।
पत्थर और बोतलें फेंककर मारी
पथराव, मारपीट में एक पक्ष से अमित गुप्ता, मुल्लू, सोनू गंभीर घायल हैं। पथराव के कारण गली में रखे ऑटो सहित कई वाहनों के कांच टूट गए। कई घरों के शीशों में भी दरारें आई हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कांच की बोतलें भी फेंकी गईं।
धर्मांतरण, होलिका के अपमान का आरोप
मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि शहजाद मेवाती और उसके साथ चंदा मांग रहे लोगों पर अभद्र टिप्पणी की। इसी बात पर शहजाद और अमित गुप्ता दोनों पक्षों में विवाद हो गया। हालांकि मोहल्लेवालों की तरफ से दी गई तहरीर में इसका जिक्र नहीं किया गया है।
शहजाद पक्ष ने चंदा मांगने वाले अमित और मुल्लू के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्हें गिरा-गिराकर पीटा है। मारपीट करते हुए गैर-संप्रदाय के लोगों ने होलिका में पैर मारकर उसे अपमानित भी किया है।
भाजपाई बोले-हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा
हंगामे की सूचना मिलते ही भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा, दीपक शर्मा आदि लोग पहुंच गए। कमलदत्त शर्मा की पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हो गई। भाजपा नेता ने कहा कि हरि नगर में हिन्दू परिवार न के बराबर हैं और इस कारण उनको हमेशा निशाना बनाया जाता है।