PGI में इलाज महंगा:जांच किट औैर रीजेंट की कीमत बढ़ने की दलील

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) SGPGI के मरीजों पर महंगाई की मार पड़ी हैं। यहां इलाज कराना अब महंगा हो गया है। उपचार के दौरान कराए जाने वाली जांच की कीमतों में इजाफा हुआ है। संस्थान ने रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी समेत तमाम विभागों में होने वाली जांच की दरों में बढ़ोतरी की गई है।

10 से 50% तक रेट बढ़ाए

जांच की दरों में 10 से 50% तक वृद्धि कर दी है। पैट स्कैन, एमआरआई, सीटी, अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे समेत खून और बायोप्सी की जांच संस्थान ने बढ़े रेट पर शुरू कर दी है। एक साल पहले रुई, पट्टी, गलव्स, निडिल, सलाइन वॉटर समेत ऑपरेशन, डायलिसिस की दवाएं और सर्जिकल उत्पादों के दाम 50% बढ़ाये गए हैं। संस्थान ने 15 साल बाद दरें बढ़ाईं हैं।

SGPGI के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विमल पालीवाल ने बताया कि जांच में उपयोग होने वाली किट, केमिकल और अन्य उपयोगी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते संस्थान प्रशासन ने जांच के रेट बढ़ाए हैं। गर्वनिंग बॉडी की मंजूरी के बाद नए रेट लागू कर दिये गए हैं। हालांकि उन्होंने दलील दी कि निजी संस्थानों के मुकाबले जांच के रेट अभी भी बहुत कम हैं।

खून की जांच के दाम 50% बढ़े

डॉ.विमल पालीवाल ने बताया कि खून की जो जांच 35 व 37 रुपए में होती थी उनके दाम में 50% तक का इजाफा किया गया हैं। खून की कुछ जांच में 20 से 35% दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं पैट स्कैन, एमआरआई व सीटी स्कैन समेत महंगी जांचों में 10 से 20% दाम बढ़ाए गए हैं। कुछ खास अंग, कंट्रास्ट एवं कुछ विशेष जांचों के रेट बढ़ाए हैं।

जांच की संशोधित दर

जांच पहले की दर वर्तमान की दर
पेट स्कैन 9500 10450
सीटी स्कैन 1500 1800
अल्ट्रा साउंड 360 450
एक्सरे 150 190
हीमोग्लोबिन 35 55
ईएसआर 35 55
टीएलएसी 35 55