IPS अफसर बनकर एक करोड़ की ठगी:नौकरी का झांसा देकर 10 से ज्यादा लोगों को ठगा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के बिठूर पुलिस ने नौकरी के नाम पर एक करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। खास बात यह है कि शातिर ने खुद को रिटायर आईपीएस अफसर बताकर लोगों को जाल में फांसा। इसके बाद सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर करीब 10 लोगों से एक करोड़ जमा करा लिया और भाग निकला। अब पुलिस पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

रुपए वापस मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी

एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय ने बताया कि बिठूर निवासी गजेन्द्र सिंह के मुताबिक दो साल पहले उसकी मुलाक़ात पुनीत उर्फ़ राहुल से शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई थी। पुनीत ने दोस्ती कर उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। बाद में फोन से बात करने पर पुनीत के पिता रामबरन सिंह ने खुद को रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी बताया और सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। विश्वास करके गजेन्द्र ने अपने रिश्तेदारो और दोस्तों की भी नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 1 करोड़ रुपए दे दिया।

जब नौकरी नही मिली तो पैसे वापस मांगे इस पर रामबरन ने धमकी देते हुए गजेन्द्र और उसके रिश्तेदारों पर मारपीट और एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद गजेंद्र कानपुर कमिश्नर से मिले और बिठूर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अब बिठूर पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर मामले की जांच शुरू की है।