मेरठ में 8 साल की बच्ची गायब:मीट कारोबारी की बेटी घर से हुई लापता

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में सोमवार को एक तीसरी बच्ची लापता हो गई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर से 8 साल की बच्ची अक्षला अचानक गायब हो गई। लगातार छोटी बच्ची के गायब होने की यह तीसरी घटना है।

शाम तक घर नहीं लौटी बच्ची

लिसाड़ी गेट के बुनकर नगर में मीट कारोबारी दिलशाद का परिवार रहता है। दिलशाद की आठ साल की बेटी अक्षला सोमवार को घर के बाहर खेल रही थी। शाम तक भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों को टेंशन हुई आखिर बच्ची कहां गई।

पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा

चिंता में परिजनों ने बच्ची को काफी तलाश किया लेकिन वो नहीं मिली। तब परिजनों ने थाने जाकर बच्ची की गुमशुदगी के बारे में बताया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के बाद अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। बच्ची की फोटो लेकर उसकी खोज कर रही है।​​​​​​​

डेढ़ महीने में तीसरी बच्ची गायब

पिछले डेढ़ महीने में यह तीसरी बच्ची गायब हुई है। सबसे पहले टीपी नगर में घर के बाहर से पांच साल की बच्ची अगवा हुई। चार दिन पहले नारंगपुर से 6 साल की शिवांगी गायब हुई। अब 8 साल की अक्षला गायब हुई है।

सीओ अमित राय ने बताया कि पुलिस फोटो के आधार पर बच्ची की तलाश कर रही है।