लखनऊ में कार ने टक्कर मारी, फिर पकड़कर खिड़की से लटकाया; चलती गाड़ी से फेंका

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक के बीच तेज रफ्तार SUV ने पहले ई -रिक्शा को टक्कर मारी। फिर ड्राइवर की सीट पर बैठा लड़का ई-रिक्शा चालक को खिड़की पर लटकाकर करीब 150 मीटर तक गाड़ी दौड़ाता रहा। इसका CCTV भी सामने आया है।

घायल ई-रिक्शा चालक को सड़क पर फेंककर गाड़ी वाला भाग गया। लोगों की मदद से ई- रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये SUV अलीगंज में रहने वाले गोपाल अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पहले टक्कर मारी, फिर खिड़की पर चालक को लटका लिया

कैसरबाग के रहने वाले रिक्शा चालक जीतू ( 40) स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक के बीच शनिवार दोपहर सड़क हादसे से मौत हो गई थी। पुलिस ने SUV गाड़ी के नंबर को ट्रेस करके केस दर्ज किया है। ई-रिक्शा चालक की मौत के बाद पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की तो पता चला कि रईसजादों ने ई-रिक्शा चालक को पहले टक्कर मारी

फिर उसे खिड़की पर लटकाकर घसीटते हुए ले गए। यही नहीं, SUV सवार रईसजादों ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। तेज रफ्तार में गाड़ी मोड़ने पर जिससे छिटक कर ई-रिक्शा चालक पिंक बूथ पर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल जीतू की इलाज दौरान मौत हो गई।

हादसे के बाद भी स्पीड कम नहीं, कई लोग बचे
हादसे के बाद तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागे रईसजादे अपनी जान बचाने के चक्कर में कई लोगों को टक्कर मारने- मारते बचे। CCTV फुटेज में स्पष्ट हुआ है कि तेज रफ्तार गाड़ी आते देख कई लोगों ने सड़क के इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा का कहना है कि SUV मालिक का नाम गोपाल अग्रवाल है। अलीगंज के सेक्टर-बी का रहने वाला है। आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। कार में उस वक्त कौन-कौन था। इसका पता लगाया जा रहा है।