(www.arya-tv.com) बसपा सरकार में मंत्री और मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज को भी गैंगस्टर कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। याकूब के दोनों बेटे जल्द जेल से बाहर होंगे। पुलिस की लचर कार्रवाई और कमजोर विवेचना के कारण दोनों बेटों को गैंगस्टर कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
पहले इमरान अब फिरोज को जमानत
बता दें मंगलवार को ही फिरोज के भाई इमरान को भी गैंगस्टर में जमानत मिल चुकी है। याकूब के दोनों बेटे अब जेल से बाहर होंगे। वहीं याकूब कुरैशी की जमानत अर्जी पर भी जल्द सुनवाई हो सकती है।
अब तक संपत्ति का नहीं लगा पता
गैंगस्टर लगने के बाद पुलिस अब तक हाजी याकूब की संपत्ति का ब्योरा जुटाकर जब्तीकरण का एक्शन नहीं ले पाई है। नवंबर 2022 में याकूब पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन अब तक पुलिस याकूब की संपत्ति को जब्त नहीं कर सकी है।