लखनऊ के तबला उस्ताद

Fashion/ Entertainment
  • कम उम्र में ऐसा कमाल दिखाया कि सुनने वाले मुरीद हो गये

(arya tv)कहते हैं कि प्रतिभा किसी की गुलाम नहीं होती ये तो ईश्वर का करिश्मा होता है कि कब किसको क्या दे दे । ऐसा ही हमारे लखनऊ के बंथरा के रहने वाले श्रीश साहू के साथ हुआ। बचपन से ही उन्हें तबले का ऐसा शौक चढ़ा कि वह 13 वर्ष की उम्र में ही बड़ों—बड़ों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए कई प्रमुख स्टैजों पर उन्हें आमंत्रण दिया जा चुका है।
इनके बारे में वरिष्ठ संगीतकार और आर्यकुल कालेज में संगीत प्रमुख के पद पर कार्यरत डॉ. अनिल त्रिपाठी जी ने कहा कि इतने वर्षों में मैं पहला इतनी कम उम्र का बालक देखा जो तबला वादन के अच्छे हुनर का ज्ञान है।

इसी कड़ी में इनके बड़े भाई विवेक साहू ने श्रीश के बारे में बताया कि मेरे परिवार में यही एक सदस्य ऐसा जो संगीत का बचपन से ही शौकीन था वह जब टीवी में गाना सुन लेता था तो तुरंत  ही ढोलक पर ताल बजाने लगता था। तभी से घर वालों ने सोचा कि इसको इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जाए। घर वालों के साथ जिसने भी इसके तबला हुनर को देखा तो स्तब्ध रह गया। श्रीश चूंकि लखनऊ के हैं इसलिए अगर यह आगे बढ़ते हैं तो पूरे प्रदेश के साथ देश का नाम भी रोशन होगा।